घाटशिला, दिसम्बर 30 -- घाटशिला। घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के कक्षा ग्यारहवी के छात्र अमितेश टुडू ने स्टेट-लेवल "पॉवर प्रो क्लासिक" पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसका आयोजन झारखंड स्टेट पॉवरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 20 दिसंबर 2025 को धनबाद में किया गया। अमितेश ने ओपन पॉवरलिफ्टिंग कैटेगरी (93-105 किग्रा) में भाग लिया और असाधारण क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। उन्होंने 560 किग्रा के प्रभावशाली कुल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जिसमें शामिल हैं: स्क्वाट: 220 किग्रा, बेंच प्रेस: 110 किग्रा, डेडलिफ्ट: 230 किग्रा। इसके अतिरिक्त इन्होंने सब-जूनियर डेडलिफ्ट कैटेगरी (93-105 किग्रा) में भी हिस्सा लिया और 230 किलोग्राम वज़न उठाकर दूसरा स्वर्ण पदक जीता, जिसमें उनकी उल...