नई दिल्ली, जून 15 -- महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जाहिर किया। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन क्रैश की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि 13 जून की सुबह उनके लिए एक और दुख लेकर आई। उन्होंने बताया कि उनके एक बहुत करीबी दोस्त के बेटे का भी निधन हो गया। अमिताभ ने शेयर की भगवान हनुमान की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने भगवान हनुमान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर बहुत ज्यादा दुखी हूं। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। क्या बोले अमिताभ बच्चन? अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि 13 जून की सुबह उनके लिए एक और दुख की खबर आई। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त के बेटे की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त और वो ...