नई दिल्ली, जून 12 -- सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने दो घंटे में पांच ऐड फिल्म्स और दो फोटो शूट्स को दो घंटे में पूरा कर लिया था। अमिताभ ने बताया कि इस वजह से डायरेक्टर ने उनसे मजाक में कहा था कि वो काम पर दूसरों के लिए गलत मिसाल पेश कर रहे हैं। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने अपना काम इतना जल्दी खत्म कर लिया था कि क्रू के लोग और डायरेक्टर हैरान रह गए थे। अमिताभ ने शेयर किया किस्सा अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- "काम करते हुए.और इसका आनंद.लगभग दो घंटे में 5 फिल्में और दो फोटोशूट किए.बेशक वो एक ऐड के लिए थे, एक क्लाइंट के लिए.लेकिन फिर भी।"'काम करने के टेम्पलेट को बिगाड़ रहा हूं' अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपना काम इतना जल्दी खत्म कर लिया था कि क्रू के लोग और डायरेक्टर हैरान रह गए थे। उन्हों...