नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अमिताभ बच्चन को देखने संडे को उनके घर जलसा के बाहर तगड़ी भीड़ जुटती है। वह अक्सर लोगों को कुछ गिफ्ट्स भी देते हैं। इस बार उन्होंने अपने एक केबीसी कंटेस्टेंट से प्रभावित होकर लोगों को कुछ तोहफे दिए। उन्होंने ट्विटर पर एक मोंटाज शेयर किया जिसके साथ लिखा कि वह 'हेलमेट मैन' से सीख लेकर संडे फैन मीट में डांडिया स्टिक और हेलमेट बांट रहे हैं।ट्रैफिक सुरक्षा के लिए दिए हेलमेट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, 'हेलमेट मैन को केबीसी में बुलाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं... जो कि बाइक चलाने वालों को उनकी सेफ्टी के लिए अपनी तरफ से हेलमेट देते हैं। यह मेरे लिए एक सीख है... तो मैंने उनका अनुशरण किया और संडे फैन मीट में लोगों को डांडिया स्टिक और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेलमेट दिए... हर दिन एक सीख है।' T 5510 - Honoured to have met...