नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अमिताभ बच्चन क्रिकेट के तगड़े शौकीन हैं। मैच जब भारत-पाकिस्तान का हो तो उनका उत्साह और भी देखते बनता है। एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने शोएब अख्तर की टांग खींची और पाकिस्तान को ट्रोल किया। शोएब अख्तर क्रिकेट टॉक शो में अभिषेक कुमार को अभिषेक बच्चन बोल गए थे। अब बिग बी इसी बात को पकड़ते हुए मजेदार कमेंट किया है।जीत पर बिग बी का ट्वीट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, 'जीत गए। 'अभिषेक बच्चन', बढ़िया खेला... उधर जुबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिए दुश्मन को!! बोलती बंद।' बिग बी ने ढेर सारे लाफिंग इमोजी बनाकर लिखा है, जय हिंद, जय भारत, जय दुर्गा मां। अमिताभ बच्चन के पोस्ट में भारत के लोग भी कमेंट्स करके मजे ले रहे हैं। T 5516(i) - जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played ...