नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। की फिल्में और उनके ढेरों गाने एवरग्रीन हैं। अमिताभ बच्चन का ऐसा ही गाना है 'खईके पान बनारस वाला', इस सॉन्ग ने बनारस ही नहीं बल्कि देशभर में पान को एक अलग ही पहचान दे दी। खाने वालों ने अब शान से पान खाना शुरू कर दिया और कई ऐसे लोगों ने भी पान खाना शुरू कर दिया, जो पहले नहीं खाते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को खुद इस गाने के लिए हर रोज 40 से ज्यादा पान खाने पड़ते थे। चलिए जानते हैं यह मजेदार किस्सा।अमिताभ को भारी पड़ा था यह गाना साल 1978 में आई फिल्म 'डॉन' सुपरहिट रही थी और सुपरहिट रहा था इसका गाना 'पान बनारस वाला'। इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली हुई है और चंद्रा बैरोट के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पान वाले गाने को शूट करना अमि...