सीतापुर, मई 28 -- मछरेहटा, संवाददाता। मछरेहटा क्षेत्र के रूपपुर में मंगलवार सुबह नैमिष धाम अमावस्या का स्नान करने जा रहे अधेड़ को वैन ने जोरदार मार दी। घटना में बुजुर्ग के मौके पर ही मौत हो गई। घटना में नैमिष से स्नान करके लौट रहे वैन सवार आठ लोग घायल हैं। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछरेहटा क्षेत्र के रुपपुर के पास सुबह सुबह हादसे में बुजुर्ग सोहन की मौत हो गई। नैमिष से अमावस्या नहा कर लखीमपुर जिला के चटरा पुरवा थाना निघासन के रहने घर एक ही परिवार के लोग वैन पर सवार होकर वापस जा रहे थे। तभी कल्ली खैराबाद मार्ग पर स्थित रूपपुर के पास हादसा हो गया। घटना में सोहन उम्र (55) साइकिल से हर अमावस्या कि तरह इस बार भी जा रहे नैमिष स्नान के लिए जा रहे थे। तभी रुपपुर के पास सामने से आ रही तेज वैन ने जोर...