नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- शास्त्रों के अनुसार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन हमेशा अमावस्या की रात में, प्रदोष और निशीथ काल में करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस वर्ष कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्तूबर को शाम 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को 5:54 बजे समाप्त होगी। ऐसे में इस बार 20 अक्तूबर, सोमवार को ही दीपावली मनाई जाएगी और इसी रात लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार दीपावली का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 20 और 21 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी, लेकिन चूंकि अमावस्या तिथि 20 तारीख की शाम से शुरू होकर 21 तारीख को सूर्यास्त से पहले ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए मुख्य दीपावली 20 अक्तूबर 2025 (सोमवार) को ही मनाई जाएगी।लक्ष्मी पूजन का महत्व धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक अमावस्या की रात को ह...