प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- कुंडा, संवाददाता। पूर्णिमा से शुरू हुई पितरों की सेवा रविवार को सर्व पितृ अमावस्या को श्राद्ध तर्पण, पिंडदान के साथ पितरों को विदा किया। गाय, कुत्ते और कौवे को भोजन कराया, गरीबों असहायों को पितरों के नाम पर दान दिया। सर्व पितृ अमावस्या पर रविवार को कालाकांकर, मानिकपुर, करेंटी, हौदेश्वर नाथ, नौबस्ता, जहानाबाद आदि गंगा घाटों पर सुबह से ही लोग अपने पूर्वजों को पिंडदान के लिए जुटे। मुंडन कराने के बाद श्राद्ध और तर्पण किया। ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देने के साथ गरीबों, असहायों को वस्त्रदान, अन्नदान देकर पितरों की कृपा पाने का प्रयास किया। घरों में गृहणियों ने विभिन्न पकवान बनाकर गाय, कुत्ते और कौवे को खिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...