अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। एएमयू पूर्व छात्र अमान आलम को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी (आरएएस) का फेलो चुना गया है। वर्ष 1823 में स्थापित यह संस्था दुनिया की सबसे पुरानी और सम्मानित शैक्षणिक संस्थाओं में से एक मानी जाती है। रॉयल एशियाटिक सोसाइटी से पहले भी रवींद्रनाथ टैगोर, राजा राममोहन राय, सर सैयद अहमद खान, वायसराय लॉर्ड नॉर्थब्रुक और लॉर्ड विलिंगडन, सर मैल्कम हेली, सर डब्ल्यू.डब्ल्यू. हंटर, सर रिचर्ड बर्टन तथा प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम डालरिम्पल जैसी महान हस्तियां जुड़ी रही हैं। 25 वर्षीय अमन आलम सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं। वर्तमान में इंग्लैंड में बैरिस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। यूजीसी एमएमटीटीसी में राष्ट्रीय ऑनलाइन पाठयक्रम गोष्ठी अलीगढ़। एएमयू के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) न...