हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल की ओर से जारी किए गए है। अब बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने अपने ब्लाक में अभियान चलाकर अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई तय करके सूचना उपलब्ध कराएं। अमान्य विद्यालयों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश समय समय पर दिए जाते हैं। जिससे कि अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कसा जा सके। अब अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए हैं। तीस अगस्त तक सधन निरीक्षण कर नियमानुसार कठोर संपादित कराते हुए कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराई जाए। बीएसए स्वाती भारती ने वांछित कार्रवाई पूर्ण कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर तैयार क...