हाथरस, सितम्बर 17 -- अमान्य विद्यालयों को बंद कराने का जारी किया फरमान -(A) बीएसए की ओर से समस्त बीईओ के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश जनपद में संचालित अमान्य विद्यालयों को बंद कराए जाने का फरमान शासन की ओर से जारी किये गए है। बीएसए ने अब समस्त बीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने अपने क्षेत्र में अमान्य विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कराए। इस आशय का प्रमाण पत्र बीईओ को देना होगा। बीएसए स्वाती भारती ने जारी निर्देशों में कहा गया है कि विभाग द्वारा समय-समय पर निर्देश प्रदान किये गये हैं कि अमान्य विद्यालयों के संचालन को बंद कराया जाये एवं उक्त बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के आवेदन करते हेतु प्रोत्साहित किया जाये। प्राय यह देखा जाता है कि अमान्य विद्यालयों द्वारा सघन चेकिंग के समय विद्यालय का संचालन बंद कर दिया जाता है एवं कुछ समय ...