आगरा, जून 19 -- कस्बा के एटा व कासगंज रोड पर स्थित दो दुकानों में एक ही रात में चोरों ने चोरी की। चोर दुकानों से नकदी व सामान समेत हजारों रुपये का माल चोरी कर ले गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर मे अनिल कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी मझोला ने बताया है कि उनकी कस्बा अमांपुर के कासगंज रोड पर पड़े की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के शटर व ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां से चोर 95 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए हैं। इसके अलावा एटा रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास सुरेश चन्द्र पुत्र राम खिलाड़ी निवासी अल्लीपुर की फर्नीचर की दुकान है। इस दुकान...