विकासनगर, दिसम्बर 25 -- सहिया क्षेत्र में अमलावा नदी में वर्ष 2010 और 2013 में आई बाढ़ से नदी के ऊपर बनी 12 से अधिक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद इन पुलिया की मरम्मत नहीं हो पाई है। इन पुलियाओं से कई गांव, खेडे, मजरों से जुड़े हैं। जिससे गांव के लोगों, किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात में लोगों को अपने खेतों और छानियों में जाने के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इन पुलियाओं को बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। दरअसल, अमलावा नदी 2010 में उफान में आने से झड़वाला में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद वर्ष 2013 की आपदा में अमलावा नदी के शेवना छानी की पुलिया, शंभू की चौकी की पुलिया, तारली खड्ड की पुलिया, चरगाड की ...