अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या। सिंधु सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस पर तहसील स्थित हेमू कालानी पार्क में लगी हेमू कालाणी जी की प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता भी हुई जिसके विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था संरक्षक रहे वेद प्रकाश राजपाल ने कहा कि सिंधी वीर बलिदानी हेमू कालाणी के जीवन परिचय के साथ उनकी वीरता एवं देश सेवा में हंसते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए। इसलिए भारत सरकार अमर शहीद हेमू कालाणी के परिवार को भारत रत्न से सम्मानित करे। इस मौके पर संरक्षक ओम प्रकाश अंदानी व संरक्षक भीमन दास माखेजा, संरक्षक मोहन मंध्यान, सिंधी काउंसिल ऑफ यूथ इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने भी मुख्यमंत्री से शहीद ...