लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता। अमर शहीद क्रांतिकारी हेमू कालाणी का बलिदान दिवस (शहीदी दिवस) 21 जनवरी को मनाया जाएगा। सुबह सिंधी समाज के लोग आशियाना और नाका हिंडोला चौराहे पर लगी शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और शहर भर में कई अन्य स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिंधी समुदाय के युवा वीर महान क्रांतिकारी हेमू कालाणी ने देश की आजादी के लिए 19 वर्ष की आयु में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हें अंग्रेजों ने 21 जनवरी 1943 को फांसी दी थी। सिन्धु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि नाका हिंडोला के हेमू कालाणी चौराहे का नवीनीकरण कार्य पूरा न हो पाने के कारण चौराहे का उद्घाटन कार्यक्रम थोड़े समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सुंदरीकरण कार्य में कोई रुकावट न आए इसलिए कोर कमेटी ने इसका उद्घाटन आगे बढ़ाने का निर्णय लिय...