मिर्जापुर, अगस्त 24 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को टेडुआ में अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश आरोग्य सह-प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवराम हरि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1907 में महाराष्ट्र के पुणे जिला के खेड़ा गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। छह वर्ष की आयु में पिता का निधन हो जाने से बहुत छोटी उम्र में ही राजगुरु वाराणसी विद्याध्ययन करने एवं संस्कृत सीखने आ गए थे। इन्होंने हिन्दू धर्म-ग्रंन्थों तथा वेदों का अध्ययन तो किया ही लघु सिद्धान्त कौमुदी जैसा क्लिष्ट ग्रन्थ बहुत कम आयु में कण्ठस्थ कर लिया था। इन्हें कसरत (व्यायाम) का बेहद शौक था और छत्रपति शिवाजी की छापामार युद्ध-शैली के बड़े प्रशंसक थे। वाराणसी...