सहारनपुर, जनवरी 24 -- अमर शहीद निशांत शर्मा की 5वीं पुण्यतिथि सहारनपुर में उनकी प्रतिमा के समीप एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी एवं फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें रक्तदान के माध्यम से शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा रहे। सुषमा बजाज, शरद भार्गव, अतुल पराशर और विजयकांत चौहान आदि ने श्रद्धांजलि दी। एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के साथ मिलकर किया गया यह आयोजन समाज को यह संदेश देता है कि शहीदों की स्मृति में जीवनदान देना सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह...