फतेहपुर, जनवरी 25 -- फतेहपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम की छात्राओं द्वारा निकाली गई अमर शहीद नमन यात्रा नगरवासियों के लिए राष्ट्रभक्ति, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का अनुपम संगम बन गई। घोष की गूंज, शंखनाद और आकर्षक झांकियों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे शहर को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। यात्रा के अग्रिम पंक्ति में भारत माता का सुसज्जित दिव्य रथ आकर्षण का केंद्र रहा। रथ के साथ कलश धारण किए बालिकाएं और घोष दल की मधुर ध्वनि वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर रही थीं। इसके पश्चात तिरंगे वेश में सुसज्जित छात्राओं की टोली ने देशभक्ति का संदेश दिया। इसके पीछे रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकी अपने सैन्य दल के साथ वीरता और शौर्य का प्रतीक बनी। वहीं विंग कमांडर ब्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरै...