मुंगेर, जून 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के महादेवपुर में सुधाए वाहिनी मंच की ओर से अमर शहीद जगदेव पासवान का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद उमेश मंडल जी ने किया।मुख्य वक्ता के रूप मे जन सुराज पार्टी, बिहार राज्य कोर कमिटी के सदस्य सुखदेव यादव ने कहा कि अमर शहीद जगदेव पासवान पहले व्यक्ति थे जिन्होंने व्यवस्था परिवर्तन की आवाज़ उठाई थी। आज उसी अधूरे कार्य को प्रशांत किशोर की ओर से जन सुराज आंदोलन के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कार्य को शहीद जगदेव पासवान ने अपने प्राणों की आहुति देकर शुरू किया था, उसे जन सुराज की स्थापना द्वारा पूरा करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर पप्पू सिंह, अवधेश यादव, उधो यादव, प्रो. सीताराम यादव, अनीता देवी, रंजना देवी, कविता ...