उरई, जनवरी 21 -- जालौन। गणतंत्र दिवस से पूर्व नगर में स्थापित महान देश भक्त अमर शहीदो की प्रतिमाओं की साफ सफाई तथा रंगाई पुताई कराए जाने की मांग नगर के लोगों ने नगर पालिका अधिकारी से की है। नगर के समाजसेवी अशफाक,प्रधुम्न दीक्षित आदि ने नगर पालिका ईओ से मांग की है कि नगर में बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर लगी गांधी जी मूर्ति, चौकी स्थित पार्क में लगी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लक्ष्मीबाई पार्क में लगी रानी लक्ष्मीबाई की मूर्तियों सहित नगर में अन्य जगहों पर भी महान देश भक्तो की मूर्तियां लगी हुई है। समाजसेवियों का कहना है कि कुछ दिन बाद गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व आ रहा है। समय के साथ इन मूर्तियों की सुंदरता बनी रहे। महापुरूषों को उचित सम्मान देते हुए गणतंत्र दिवस के पर्व से पूर्व इन मूर्तियों की रंगाई पुताई करा दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्...