अमरोहा, जुलाई 8 -- अमरोहा व हापुड़ एसपी ने दोनों जिलों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सोमवार शाम कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बेरिकेडिंग व यातायात व्यवस्था की बावत जानकारी कर दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी जबकि 14 जुलाई को पहला सोमवार रहेगा। शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन ही शेष हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी तैयारियों का लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं। सोमवार को एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद व एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। नेशनल हाईवे, ब्रजघाट आदि स्थानों पर कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग व यातायात ...