अमरोहा, अगस्त 24 -- हापुड़ को जोड़ने वाले करीब 960 मीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पुल का निर्माण कार्य अमरोहा में भी पूरा हो गया है। पिपलौती के सामने पुल को जोड़ने वाली सड़क भी बन गई है। अब फेसिंग लगाने का कार्य जारी है। गौरतलब है कि मेरठ से प्रयागराज तक 36, 230 करोड़ की लागत से बन रहा 594 किमी. लंबा एक्सप्रेसवे अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गुजर रहा है। कुल लंबाई के एक्सप्रेसवे को टुकड़ों में बांटकर निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 2022 से ग्रुप एक के अंतर्गत हापुड़ के शंकराटीला पुल से बदायूं तक 130 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अक्तूबर 2025 तक कार्य मुकम्मल करने की समय सीमा निर्धारित है। इसी कड़ी में गंगा पर 960 मीटर पुल निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। अफसरों के मुताबिक हापुड़ क...