अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले के गांव डाईडेरा में 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित और जैविक खाद बेचकर पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना प्रदेश का पहला एफएसटीपी चर्चा में है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की देखरेख में संचालित प्लांट की खुद इस संगठन ने प्रशंसा की है। नगर निकाय विभाग ने भी अमरोहा नगर पालिका के इस 32 केएल्डी क्षमता के एफएसटीपी से प्रेरणा लेने की प्रदेश के अन्य निकायों से इच्छा जताई है। डाईडेरा में संचालित नगर पालिका के 32 केएलडी क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ने प्रदेश के पहले आत्मनिर्भर एफएसटीपी की उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरेलू, औद्योगिक और सरकारी दफ्तरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले कचरे या स्लज के निस्तारण के लिए करीब दो साल पहले प्रदेश में 46 एफएसटीपी क...