पीलीभीत, सितम्बर 16 -- बिलसंडा। संवाददाता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम के घर से रिश्तेदार की 12 साल की बेटी कहीं लापता हो गईं। खोजबींन के बाद पता न लगने पर एएनएम ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। अमरोहा जिले के थाना रहरा की रहने वाली स्वाति पत्नी राजवीर सिंह सीएचसी बिलसंडा में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने रिश्तेदार अमरोहा के ग्राम खुर्तियां थाना रेहरा निवासी ओमी की 12 साल की बेटी तुलसी को पढ़ाई के लिये अपने साथ घनश्यामपुर गांव में रख रखा है। सोमवार दोपहर को करीब 1 बजे स्वाति बिना कुछ बताए कहीं चली गई। अब तक उसकी खोजखबर न लगने से परिजन परेशान हैं। एसओ सिंद्धान्त शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। वहीं दूसरी अकबराबाद गांव से चार दिन पहले गायब हुए मिस्त्री के बेटे अर्जुन का भी अब तक कुछ पता नहीं चला। उस...