गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर। अवैध शराब बनाने और इसकी बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को राजघाट क्षेत्र के अमरुतानी में आबकारी निरीक्षण श्याम कुमार गुप्ता, पुंकेश सिंह और शंकर लाल के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान 85 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर 420 किलो लहन नष्ट कर दर्जन भर भट्टियों को भी नष्ट किया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद आबकारी एक्ट की धारा में दो अभियोग पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...