जहानाबाद, जून 11 -- 9 जून को घर से कटरा जाने के लिए निकला था मृतक रविंद्र तिवारी बीच रास्ते में शव बरामद होने की सूचना से गांव में पसरा मातम अरवल, निज प्रतिनिधि। कानपुर के पास रेलवे ट्रैक से अमरा गांव निवासी रविंद्र तिवारी का शव मिलने की सूचना जैसे ही अमरा पहुंची, मृतक के परिजन चीत्कार करने लगे। अमरा गांव निवासी राम गोविंद तिवारी उर्फ सुखाड़ी तिवारी के घर में आफत का पहाड़ टूट गया। 10 जून की सुबह 9 बजे राम गोविंद तिवारी के मोबाइल पर समधीआना से एक कॉल आया जिसमें मनहूस खबर की सूचना दी गई। कहा गया कि उनके बेटे रविंद्र तिवारी की लाश कानपुर सेंट्रल जंक्शन से 5 किलोमीटर पीछे रेलवे लाइन से बरामद की गई है। खबर सुनते ही पूरा परिवार बदहवास हो गया। लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। इस बीच पिता ने हिम्मत जताकर यूपी के चकेरी थाना से संपर्क किया। संपर्क के दौरान ...