बांका, सितम्बर 14 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के प्रयास से आगामी 19 सितंबर को अमरपुर के सम्राट अशोक भवन में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा अन्य बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक तथा बांका सदर अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच करने को लेकर मेदांता अस्पताल के प्रबंधन से अनुरोध किया था जिसे प्रबंधन द्वारा स्वीकार किया गया। शिविर में हृदय रोग, कैंसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा जेनरल फिजिशियन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले की सुविधा के ...