बांका, मई 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम सोमवार से शुरू किया गया। रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि अमरपुर में करीब 72 जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। जगह-जगह कैंप मोड में कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को लाभुकों की लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है तथा इस आधार पर घर-घर जाकर लाभुकों को जागरूक करने तथा उनका कार्ड बनाने को कहा गया है। आशा कार्यकर्ता तथा अन्य के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमरपुर में 24439 कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें पहले दिन 250 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। अगले दो दिनों में लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...