बांका, दिसम्बर 18 -- बांका, निज संवाददाता। जिले के अमरपुर बाजार वासियों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से जाम और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे अमरपुर को अब बाइपास निर्माण की सौगात जल्द मिलने वाली है। अमरपुर बाइपास परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आ गई है और चिन्हित सभी 11 मौजा के कुल 215 रैयतों को जल्द ही मुआवजे की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अमरपुर बाइपास निर्माण के लिए कुल 11 मौजा के 215 रैयतों की भूमि के प्रकृति की विस्तृत सूची पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को सौंप दी गई है। सूची सौंपे जाने के बाद विभाग द्वारा एमवीआर (मार्केट वैल्यू रेट) के अनुसार मुआवजे की राशि सीधे रैयतों के बैंक खातों में...