बांका, जनवरी 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव के एक युवक के अपहरण की आशंका पर उनके भाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना से युवक के परिजनों एवं गांव में दहशत का माहौल है। बल्लिकित्ता गांव के धीरज शर्मा ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम में उनके बड़े भाई राकेश शर्मा का चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। अपहृत युवक का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। उन्होंने आवेदन में फिरौती के रूप में तीस हजार रुपए मांगने की बात कही है। इधर अपहृत युवक के चाचा रामानंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम में दो-तीन लोग राकेश के पास आए तथा उससे बातचीत करने लगे। थोड़ी देर बाद राकेश अपनी बाइक से उन लोगों के साथ चला गया। जबकि गांव के लोगों ने बताया कि उनके बीच विवाद एवं गाली-गलौज भी हुआ था। गांव से न...