मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तीन बेटियों संग सामूहिक आत्महत्या करने वाले अमरनाथ के घर से कागजात के झोला से दो माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कागजात मिले थे। उसी झोला में दीपा के नाम का एक एलआईसी बॉन्ड, बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र, आधार, कुछ पुरानी तस्वीरों के अलावा भारत फाइनेंस और एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के कागजात मिले थे। अमरनाथ के पुत्र शिवम द्वारा किस्त वसूली की बात बताने के बावजूद पुलिस ने उन कागजातों की जब्ती सूची नहीं बनाई। डीआईजी जयंतकांत ने घटनास्थल के निरीक्षण किया तो उन्होंने अमरनाथ के मोबाइल, रात में बच्चों ने जो खाना खाया था उसका जूठन, जिससे फंदा लगा था वह कपड़े आदि जब्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीआईजी ने घर की अच्छे से तलाशी लेकर संबंधित कागजातों की जांच करने का निर्देश दिया, लेकिन बुधवार तक उन कागजात...