लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमरजीत के ऑलराउंड प्रदर्शन गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट एवं बैटिंग के दौरान 63 रन के बदौलत बुधवार को शहर के केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे मैच में लखीसराय की टीम ने सुल्तानगंज की टीम को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमरजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हें स्काई विजन पब्लिक स्कूल निदेशक बबलू शर्मा एवं गुड्डू कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। उद्घाटन पचना रोड निवासी समाजसेवी कामेश्वर मंडल ने किया। टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी कुलभूषण गिरी ने बताया कि टॉस हारकर कप्तान निलेश कुमार के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुल्तानगंज की टीम 20 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सूर...