पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि 72वीं राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के अमन हलधर और अब्दुल समीर खान का चयन हो गया है। यह चैंपियनशिप चार से 11 जनवरी तक होगी।। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की चयन खिलाड़ियों की सूची भी मिल चुकी है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक संपूर्णानंद स्टेडियम वाराणसी में आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान अंतिम चयनित प्रदेशीय पुरुष टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...