सीवान, जून 8 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। बकरीद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया। ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था। मस्जिद और ईदगाहों में नमाज का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। नमाज़ के दौरान बुराई से दूर रहने और भाईचारे को बढ़ावा देने की दुआ की गई। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की सुरक्षा भी सख्त थी। सुबह से महाराजगंज प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एसडीएम अनिता सिन्हा, डीएसपी राकेश कुमार रंजन, बीडीओ बिंदु कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र खुद सुरक्षा को लेकर कमान संभाले हुए थे। मस्जिदों के पास सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात थे। सुबह की नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी। डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने कहा, पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हम किसी भी गलत ...