रुडकी, सितम्बर 6 -- साबिर पाक के 757 वें सालाना उर्स की रस्म कुल शरीफ शनिवार सुबह दस बजे अदा की गई। उसके बाद देश में अमन चैन की दुआ की गई। कुल शरीफ में देशभर से आए जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को हजरत साबिर पाक के सालाना उर्स की सबसे बड़ी और अहम रस्म कुल शरीफ सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुशी ने दरगाह साबिर पाक के महफिल खाने में अदा कराई। उनके साथ साहिबजादा शाह यावर अली, शाह खालिक मियां पानीपत के सज्जादानशीन सैय्यद हाफिज मैराज साबरी यासिर ऐजाज, शाह सुहैल, शाह असद सहित अकीदतमंद मौजूद रहें। कुल शरीफ की शुरुआत दरगाह साबिर पाक की जामा मस्जिद के ईमाम हाफिज सऊद साबरी ने तिलावते कुरआन शरीफ से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...