सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सीतामढ़ी। शहर से लेकर गांव तक पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाईश (जन्मदिवस) पर शुक्रवार को जुलुसे मोहम्मदी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस्लाम धर्म को मानने वाले अनुयायियों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाया। इसे लेकर नगर सहित अन्य प्रखंडों के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में जुलूसे मोहम्मदी निकाला। नगर में दारुल उलूम कादरिया गौशिया मुरलिया चक के मदरसा के प्रधानाध्यापक मौलाना मोहम्मद अस्लमुल कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला। जन्मदिन के पूर्व गुरुवार की शाम गांव में जलसा व मिलाद शुरू किया। लोग अपने घरों में फातिहा व नाथपाट भी किया। जुलूस मुरलिया चक मदरसा से गौशाला चौक, जानकी मंदिर, लोहापट्टी, मेन रोड होते हुए मेहसौल चौक, कारगिल चौक होते बाईपास, चकमहिला से मधुबन चौक होते हुए पुनः मुरलिया चक...