मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। खुशी अपहरण कांड के आरोपित अमन कुमार की जमानत खारिज की याचिका पर हाईकोर्ट में 30 जनवरी को सुनवाई होगी। पिछले वर्ष नवंबर में सीबीआई ने हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी। जनवरी 2024 में अमन को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अमन हाईकोर्ट की शर्तों का पालन नहीं कर रहा है। मालूम हो कि सिवाईपट्टी थाना की पुलिस ने उसे 25 दिसंबर को कट्टा, कारतूस व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह इसी मामले में जेल में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...