पटना, जनवरी 14 -- सारण के अमनौर में शिवम गुप्ता हत्याकांड में राजद ने जांच टीम बनाई है। एक दिन पहले शिवम की हत्या की जानकारी राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू को मिली थी। इसके बाद प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जांच टीम बनाई है। प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि शिवम का अपहरण 31 दिसम्बर 2025 को कर लिया गया था। पुलिस उसे खोज नहीं पाई और 10 जनवरी 2026 को उसका शव मिला। 13 को आमजनों ने जब इस घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया तो चुन-चुनकर लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना की स्थलीय जांच करने के लिए उनकी अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। समिति में विधायक जितेन्द्र कुमार राय, सुरेन्द्र राम और डॉ करिश्मा राय, निर्भय अम्बेदकर, सुनील कुमार राय सदस्य हैं। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि समिति तीन दिनों के भीतर घ...