कटिहार, दिसम्बर 24 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत के संयुक्त अभियान के तहत अमदाबाद मुख्य बाजार को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। मंगलवार को बाजार में मापी कर लाल निशान लगाया गया। लाल निशान लगाते ही अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण के कारण अमदाबाद बाजार में अक्सर जाम की समस्या से लोगों को परेशानी होती थी। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बाजार की मापी कर रेड मार्किंग कर दी गई है। वहीं नगर पंचायत प्रधान सहायक आनंद कुमार पासवान ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। बाजार से अतिक्रमण मुक्त होगा। फोटो कैप्शन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...