नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Flysbs Aviation IPO: फ्लाईएसबीएस एविएशन के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर लोग टूट पड़े हैं। फ्लाईएसबीएस एविएशन के आईपीओ पर टोटल 318 गुना से ज्यादा दांव लगा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी अभी से धमाल मचाए हुए हैं। फ्लाईएसबीएस एविएशन के शेयर ग्रे मार्केट में 95 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 अगस्त को खुला था और यह 5 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 102.53 करोड़ रुपये तक का है। 215 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियमफ्लाईएसबीएस एविएशन (Flysbs Aviation) के आईपीओ में शेयर का दाम 225 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर मंगलवार 5 अगस्त 2025 को 215 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी क...