नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को केवल अभ्यास के तौर पर देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत टी20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए पूरी लगन से तैयारी कर रहा है और किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा है। भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों की बारी ही नहीं आ पा रही और टीम इंडिया जीत जा रही है। भारतीय टीम ने रविवार को गुवाहाटी में आठ विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसके बाद गावस्कर ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए उसकी मजबूती पर बात की।असली काम से 7 फरवरी से शुरू होगा: गावस्कर गावस्कर ने जियो हॉटस्टार के एक ...