नई दिल्ली, जनवरी 22 -- पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का एक शॉपिंग मॉल घटना के पांच दिन बाद तक शव उगल रहा है। इस घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या कम से कम 55 हो गई है। राहतकर्मी अभी भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। शनिवार को लगी इस आग के दौरान बड़ी संख्या में लोग मॉल में मौजूद थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहत कर्मी अभी भी शवों को निकालने में लगे हुए हैं। कराची के दक्षिणी जिले के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शनिवार रात से लेकर अभी तक कुल 55 शव बरामद किए जा चुके हैं। डीएनए टेस्ट के जरिए इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार की धीमी राहत और बचाव प्रक्रिया की वजह से लोगों के बीच में आक्रोश का माहौल है। इन 55 लोगों के अलावा अभी 50 से ज्यादा पर...