पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निलंबित वरिष्ठ सहायक प्रकरण की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को सिर्फ आदेश भेज दिया गया है। उन्हें पूरी पत्रावली नहीं भेजी गई। इसलिए प्रकरण की जांच शुरू नहीं हो पाई है। सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज पीलीभीत के सेवानिवृत्त प्रवक्ता ओम प्रकाश वर्मा अपनी अवशेष देयकों के भुगतान के मामले में डीआईओएस दफ्तर गए थे, जहां पर वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार ने अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिया था। डीआईओएस ने दोनों को स्पष्टीकरण जारी किया गया था। मंडल स्तर से पूरे प्रकरण में जांच कराई गई, जिसमें सत्यता पाई गई। पिछले दिनों संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल राकेश कुमार ने वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर जीआईसी पौटा कलां से संबद्ध कर दिया था। इस मामले की ...