नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा एक यात्री पर कथित हमले के संबंध में उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। यात्री पर कथित हमला दिल्ली हवाई अड्डे के सुरक्षा चौकी पर कुछ कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर कतार तोड़ने पर किया गया। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अंकित दीवान ने एक पोस् डाला है। इसमें हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा शारीरिक हमले का आरोप है। इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह का कोई मामला न तो शिकायतकर्ता द्वारा और न ही एयरलाइन द्वारा थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आने के बाद ही मिली। बयान में आगे कहा गया है ...