स्मृति काक रामचंद्रन, अगस्त 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल शुरुआत है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। लोग कयास लगाने लगे हैं कि आने वाले समय में उन्हें बड़ी जिम्मदारी सौंपी जा सकती है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है। अभी और आगे जाना है।" प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल अमित शाह की प्रशंसा के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि पार्टी के भीतर इसे भावी राजनीतिक भूमिका के संकेत के रूप में भी लिया जा रहा है। आपको बता दें कि अमित शाह ने बतौर गृह मंत्री 2,258 दिन (मई 2019 से अब तक) का क...