मुरादाबाद, जनवरी 21 -- मुरादाबाद। जिले में शासन की ओर से भेजी गईं ई-बसों के संचालन के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जिले को मिली 30 में से सिर्फ चार बसें ही चलाई जा रही हैं। बाकी बसों के अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी है। इसके अलावा चार्जिंग प्वाइंट न होने के के कारण बसें अभी नहीं चलाई जा सकेंगी। माना जा रहा है कि चार्जिंग प्वाइंट बनाने में अभी महीने भर का समय लगेगा। ऐसे में बिजली विभाग ने इस्टीमेट बनाकर कार्य शुरू कर दिया है। मुरादाबाद डिपो में 30 एसी ई-बसें दो महीने पहले ही आ चुकी हैं। धूल फांक रहीं इन बसों के संचालन के लिए खाका तो खींच दिया गया है, लेकिन ये बसें चलेंगी कब, इसका स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं है। पीतलनगरी डिपो के वर्कशॉप में अभी एक चार्जर की व्यवस्था है। इन बसों के संचालन के लिए कम से कम छह चार्जर ...