अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में जल्द ही न्यायालय में आरोप तय कराने की तैयारी है। इसके बाद गवाही कराई जाएगी। यह घटना 26 सितंबर की रात को खेरेश्वर चौराहे पर हुई थी। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी अभिषेक गुप्ता की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें नामजद पूजा पांडेय, अशोक पांडेय व दोनों शूटर जेल में हैं। पुलिस के अनुसार पूजा व अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। इसमें दोनों शूटर व अशोक की जमानत भी रद्द हो चुकी है। पूजा की जमानत पर सुनवाई होनी है। अब अभियोजन स्तर से ट्रायल शुरू कराने की तैयारी है। इसके तहत चार्जशीट को कमिट कराने के साथ आरोप तय कराए जाएंगे। इसके बाद प्रथम गवाह वादी को तलब कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...