फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-76 स्थित वी-ब्लॉक में निवर्तमान प्रधान के कार्यकाल समाप्त होने के बाद आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में आपसी सहमति से नई टीम का चयन किया गया। इस दौरान अभिषेक श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान चुना गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी आरडब्ल्यूए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी का उद्देश्य कॉलोनी के विकास, सुरक्षा, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलोनीवासियों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उसके समाधान के लिए मिलकर काम किया जाएगा। बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। राजेश खंडेलवाल को उप प्रधान,...