नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों में विस्फोटक 84 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी थी। तुलना का मुख्य आधार दोनों बल्लेबाजों की शुरुआती 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियां हैं। अभिषेक शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा की तरह टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी संभाली है और खुद को एक विस्फोटक ओपनर के रूप में साबित किया है। रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले से पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या अभिषेक का यह नया अंदाज उन्हें कोहली के आंकड़ों के करीब खड़ा करता है। आंकड़ों की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 34 मैचों की 33 ...